LPS
alisha
लातेहार

भाजपा संगठन महापर्व सदस्यता अभियान की बैठक आयोजित

बालूमाथ (लातेहार)। भाजपा की सदस्यता अभियान को ले क एक बैठक मंडल उपाध्य्क्ष ‌किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का संचालन मंडल महामंत्री सत्येन्द्र कुमार सिंह ने किया.  कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं वंंदे मातरम् गान के साथ हुआ. इसके बाद अंगवस्त्र देकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया.

Advertisement

इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रभारी सह भाजपा जिला उपाध्‍यक्ष राकेश कुमार दुबे एवं लातेहार जिला कमिटी के सदस्य मुकेश पांडेय मुख्‍य रूप से मौजूद थे. श्री दुबे ने बताया कि सदस्यता अभियान प्रत्येक बुथों पर चलानी हैं. सबको अपने अपने मोबाइल से मिस कॉल करना है और भाजपा परिवार का सदस्य बनना और बनाना है.

Advertisement

इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष ब्रजमोहन राम, जिला ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष देवनंदन प्रसाद, जिला परिषद सदस्य रमेश राम, प्रखंंड मंत्री नीलू शर्मा. सभी पंचायत के संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष धीरज राणा, किशोर राणा, श्रवण ठाकुर, विष्‍णुदेव यादव, शिव सिंह, अजय गंझु, बालदेव यादव, पिंटू केशरी, संतोष ठाकुर, नरेश तूरी, लवकुश सिंह, भरत ऊरांव, जितेंद्र प्रसाद, सुनील सिंह और प्रभु गंझु समेंत कई भाजपाई उपस्थित थे.  धन्यवाद ज्ञापन देवनंदन प्रसाद ने किया.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button