
चंदवा ( लातेहार)। भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के झामुमो में शामिल होने को लेकर प्रकाशित खबरों को भाजपा नेताओं ने पूरी तरह भ्रामक करार दिया है. सोमवार को चंदवा के पथ निर्माण विभाग विश्रामागार के प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में लातेहार विधायक प्रकाश राम, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं राजू उरांव ने संयुक्त रूप से कहा कि विपक्ष जानबूझकर गलत सूचनाएं फैलाकर भाजपा की संगठनात्मक मजबूती को कमजोर दिखाने का प्रयास कर रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर ऐसी कोई स्थिति नहीं है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राम ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा आधारित, अनुशासित और सशक्त संगठन है, जहां कार्यकर्ता किसी पद, लाभ या लालच के लिए नहीं बल्कि सिद्धांतों के आधार पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग निजी स्वार्थ, ठेकेदारी या जमीन से जुड़े अवैध धंधों में संलिप्त रहना चाहते हैं, वे भाजपा की नीति और अनुशासन में फिट नहीं बैठते और ऐसे लोग अन्य दलों का रुख कर रहे हैं. इसके बावजूद विपक्ष ऐसे अवसरवादी तत्वों के दल-बदल को भाजपा से जोड़कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है.विधायक ने आरोप लगाया कि झामुमो अपने ही गठबंधन के सहयोगियों को पार्टी में शामिल कर भाजपा से जोड़कर प्रचारित कर रही है, जबकि झामुमो के भीतर गुटबाजी चरम पर है और आंतरिक असंतोष को छिपाने के लिए भाजपा को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.




