fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
चंदवाराज्‍य

भाजपा ने कार्यकर्ताओं के झामुमो में शामिल होने की बात को भ्रामक बताया

चंदवा ( लातेहार)। भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के झामुमो में शामिल होने को लेकर प्रकाशित खबरों को भाजपा नेताओं ने पूरी तरह भ्रामक करार दिया है. सोमवार को चंदवा के पथ निर्माण विभाग विश्रामागार के प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में लातेहार विधायक प्रकाश राम, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं राजू उरांव ने संयुक्त रूप से कहा कि विपक्ष जानबूझकर गलत सूचनाएं फैलाकर भाजपा की संगठनात्मक मजबूती को कमजोर दिखाने का प्रयास कर रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर ऐसी कोई स्थिति नहीं है.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राम ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा आधारित, अनुशासित और सशक्त संगठन है, जहां कार्यकर्ता किसी पद, लाभ या लालच के लिए नहीं बल्कि सिद्धांतों के आधार पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग निजी स्वार्थ, ठेकेदारी या जमीन से जुड़े अवैध धंधों में संलिप्त रहना चाहते हैं, वे भाजपा की नीति और अनुशासन में फिट नहीं बैठते और ऐसे लोग अन्य दलों का रुख कर रहे हैं. इसके बावजूद विपक्ष ऐसे अवसरवादी तत्वों के दल-बदल को भाजपा से जोड़कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है.विधायक ने आरोप लगाया कि झामुमो अपने ही गठबंधन के सहयोगियों को पार्टी में शामिल कर भाजपा से जोड़कर प्रचारित कर रही है, जबकि झामुमो के भीतर गुटबाजी चरम पर है और आंतरिक असंतोष को छिपाने के लिए भाजपा को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

इस दौरान निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं मंडल कार्यसमिति की सूची सार्वजनिक करते हुए कहा कि भाजपा से केवल एक व्यक्ति मनीष गुप्ता के पार्टी छोड़ने की पुष्टि हुई है, इसके अलावा कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता पार्टी से कहीं नहीं गया है. उन्होंने दावा किया कि इसके विपरीत बड़ी संख्या में लोग भाजपा की नीतियों और जनहितकारी कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ने के लिए संपर्क में हैं और आने वाले समय में संगठन और अधिक मजबूत होगा. प्रेस वार्ता में मौजूद राजू उरांव ने कहा कि भ्रामक खबरों के शोर के बीच असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने विशेष रूप से आदिवासियों की जमीन की लूट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जल-जंगल-जमीन की बात करने वाली झामुमो सरकार के कार्यकाल में ही चंदवा हल्का तीन के ग्राम बोरसीदाग सहित कई इलाकों में सादे पट्टे, फर्जी दस्तावेजों और जमीन दलालों के माध्यम से आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब आदिवासी परिवारों को बहला-फुसलाकर या दबाव में लेकर जमीन का अवैध हस्तांतरण कराया जा रहा है और इस पूरे खेल में जमीन दलालों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.साथ ही उन्होंने मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं और योजनाओं में भारी अनियमितताएं हो रही हैं. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा संगठनात्मक चंदवा पूर्वी मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह को विधायक प्रकाश राम, अमित गुप्ता एवं राजू उरांव ने बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत बनाने की शुभकामनाएं दीं। बैठक में विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव, शिवशंकर साहू, कुलमान साहू, पंचायत समिति सदस्य बुधन गंझु, दुर्गा सिंह, शुशीला टोपनो, निलमनी कुमारी, रिंकी उरांव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button