लातेहार, 19 दिसंंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय एकीकरण शिविर गत 12 से 18 दिसंबर तक बीआईटी पटना में आयोजित किया गया. इस शिविर में लातेहार के बनवारी साहू महाविद्यालय की दो स्वयंसेवक अनुप्रिया कुमारी व नेहा कुमारी ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. दोनो स्वयंसेवक शिविर से वापस लौट चुकी हैं. दोनो ने बताया कि सात दिनों तक चले इस राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में विभिन्न राज्यों से आये राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के बीच कई ज्ञानवर्द्धक और उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किये गये.
Advertisement
नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ प्रदीप कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों को अपनी शुभकामनायें दी. बीएस कॉलेज की सचिव अंजु गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय के किसी छात्र या छात्राओं का चयन राष्ट्रीय शिविरों में होना गौरव की बात है. उन्होने दोनो को अपनी शुभकामनायें दी.
Advertisement
महाविद्यलाय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने दोनो स्वयंसेवकों को अपनी शुभकामनायें दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला के नोडल पदाधिकारी प्रो नवल किशोर प्रसाद ने दोनों स्वयंसेवकों को इस शिविर से भाग ले कर लौटने एवं महाविद्यलाय का नाम रौशन करने पर अपनी शुभकामनायें दी.