लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के उलगड़ा के पास उग्रवादियों के द्वारा पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की हत्या मामले में पुलिस ने झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा के प्रदीप गंझू समेत 7 से 8 अज्ञात उग्रवादियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज किया है. . इसकी जानकारी थाना प्रभारी दुलारी चौड़े ने दी.
Advertisement
उन्होंने बताया कि घटना के बाद मृतक के बेटा प्रदीप साहू के आवेदन पर लातेहार थाना में थाना कांड संख्या 211/24 बीएनएस की धारा 103(1)/3(5), 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि उग्रवादियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस कांड का खुलासा करते हुए उग्रवादियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा.
Advertisement
बता दें कि गुरूवार की मध्य रात्रि भूसर पंचायत के उलगड़ा ग्राम में औरंगा नदी पर बन रहे पुलिया निर्माण स्थल पर जेजेएमपी के उग्रवादियों ने धावा बोला था. उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगे मुंशी बाल गोविंद साव को वहां से अगवा कर नदी के किनारे ले गये और पहले मारपीट की और बाद में उसकी हत्या कर दी.