LPS
alisha
mahuadandमहुआडांड़

केंद्रीय जनसंघर्ष समिति चार को करेगी विरोध प्रदर्शन, जुलूस भी निकलेगी

नीलगायों को महुआडांड़ के जंगल में छोड़ने के सरकार के फैसले पर किया जा रहा है यह आंदोलन

लातेहार।  केंद्रीय जनसंघर्ष समिति, महुआडांड़ आगामी चार मार्च 2025 को विरोध प्रदर्शन व जुलूस निकालेगी. यह विरोध प्रदर्शन वन विभाग के द्वारा महुआडांड़ के जंगलों में नीलगायों को भेजने के फैसले के खिलाफ किया जायेगा.

Advertisement

केंद्रीय जनसंघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने बताया यह जुलूस सुबह 10 बजे सक सरना भवन से शुरू होगी और अनुमंडल कार्यालय तक जायेगी. यहां एक सभा का आयोजन किया जायेगा और मुख्‍यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीओ को सौंंपा जायेगा.

Advertisement

उन्‍होने बताया कि पिछले 17 जनवरी को एक प्रकाशित एक समाचार के अनुसार झारखंड सरकार ने पलामू और गढ़वा के जंगलों से नीलगायों को महुआडांड़ के जंगलों में छोड़ने का आदेश दिया है. उन्‍होने कहा कि महुआडांड़ और आसपास के इलाके पहले से ही जंगलों की कटाई और वन्य जीवों की समस्या से जूझ रहे हैं.

Advertisement

नीलगायों के आने से फसलों को नुकसान होगा. वन्यजीवों के बढ़ते खतरे से स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती है. चार मार्च को होने वाले इस विरोध जुलूस में क्षेत्र के ग्रामीण, किसान और सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल होंगे.

Advertisement

उन्‍होने इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील लोगों से की है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button