चंदवा। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष असगर खान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार का विस्तार होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कैबिनेट में शामिल अन्य मंत्रियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में शामिल कांग्रेस विधायक नेहा शिल्पी तिर्की, दिपीका पांडे सिंह, इरफान अंसारी इसके पहले भी कई बार विधायक रहे हैं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ काम कर चुके हैं.
Advertisment
विधायक राधाकृष्ण किशोर भी कई बार विधायक रहे हैं ऐसे में इसका लाभ राज्यवासियों को और सरकार को मिलेगा. गौरतलब हो कि राधा कृष्ण किशोर को वित्त विभाग का मंत्री बनाया गया है. वह वाणिज्य कर विभाग, योजना एवं विकास विभाग और संसदीय कार्य विभाग के भी मंत्री बनाए गए हैं, डॉ इरफान अंसारी को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है. उन्हें खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों और आपदा प्रबंधन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई हैं.
Advertisment
दीपिका पांडेय सिंह ग्रामीण विकास विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग की मंत्री बनाई गईं हैंं. नेहा शिल्पी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री बनाई गईं हैं, इनके मंत्री बनने से राज्य, विकास और प्रगति की ओर बढ़ेगा.