alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
चंदवा

फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग को ले कर माकपा का कफन सत्‍याग्रह कल

तीन साल पहले किया गया शिलान्‍यास

लातेहार। चंदवा के टोरी जंक्शन रेलवे क्रॉसिंग के समीप भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)  04 जनवरी 2025 को चंदवा रेलवे क्रासिंग में फ्लाई ओवर निर्माण समेंत अन्‍य कई मांगों को ले कर कफन सत्याग्रह करेगी.  पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने के बजाय एनएचएआई सिर्फ टेंडर- टेंडर का खेल रही है. छह बार आरओबी के लिए टेंडर निकाला गया लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ.

Adcertisement

इसका शिलान्यास 03 अप्रैल 2021 को केद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के द्वारा किया गया था. शिलान्यास के साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी  केंद्रीय योजना का एनएचएआई ऐसा हश्र करेगा कोई सोंचा नहीं था. इसके नहीं बनने से रेलवे क्रॉसिंग जाम में एम्बुलेंस समेत लाखों लोग प्रतिदिन प्रभावित हो रहे हैं. वहीं फुट ओवरब्रिज का कार्य करीब नौ माह होने के बाद रेलवे विभाग और संवेदक की उदासीनता के कारण दो माह से बंद पड़ा है. छात्र छात्राओं को कॉलेज स्कूल जाने में परेशानी हो रही है.

Adcertisement

आरओबी के लिए अधिग्रहण की गई भूमि व भवन का मुआवजा राशि अबतक रैयतों को नहीं दी गई है.  वे मुआवजा की राशि के दौड़ लगा रहे हैं. परसाही से भंडारगढ़ा जाने वाले रास्ते में अंडरब्रीज पास नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है. बालूमाथ रेलवे लाईन पर सिर्फ कोयला की मालगाडि़यां चल रही है.

Adcertisement

लोगों का सपना था कि इस रेलवे रुट पर पैसेंजर ट्रेन चलाया जाएगा लेकिन ग्रामीणों का सपना सपना ही रह गया है. पटना वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, मदार एक्सप्रेस का ठहराव टोरी जंक्शन में नहीं रहने और संध्या में टोरी जंक्शन से भाया लोहरदगा है होते हुए रांची तक एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होने से क्षेत्रवासियों को काफी असुविधा हो रही है.  टोरी जंक्शन में यात्री सुविधा का घोर अभाव है. इन्हीं सब मांगों को ले कर कफन सत्याग्रह का आयोजन किया जायेगा.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button