राज्य
हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर क्षेत्र में खुशी, जुलूस निकाली
अबीर गुलाल उड़ाया, मिठाइयां बांटी
चंदवा। झारखंड में हेमंत सोरेन के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर लातेहार विधानसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल है. गुरूवार को मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद चंदवा में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने भव्य जुलूस निकाला. जुलूस शहर के प्रमुख मार्ग से जुलूस निकली. इस दौरान आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. शहर के मुख्य चौराहों और गलियों में लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ झामुमो का झंडा लहराते हुए जश्न मनाया. अबीर गुलाल लगाया और मिठाइयां भी बांटी. स्थानीय लोगों ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का विकास तेज गति से होगा और युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे. मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं के अलावा गठबंंधन दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
Advertisement
Advertisement