लातेहार। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेंत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इधर, लातेहार समाहरणालय सभागार में भी एक शोकसभा का आयोजन कर दिवगंत आत्मा की शांति की कामना की गयी. मौके पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई. शोक सभा में अपर समाहर्ता रामा रविदास, नगर पंचायत प्रशासक राजीव रंजन कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया, नगर प्रबंधक जया लक्ष्मी भगत, राजकुमार वर्मा, बीएलओ पर्यवेक्षक अतुल कुमार समेंत कई पदाधिकारी मौजूद थे.