बरवाडीह
मकर संक्रांति पर पर्यटन स्थलों में लगी भीड़
बरवाडीह (लातेहार) बरवाडीह प्रखंंड में मकर संक्रांति का त्योहार मंगलवार को पारंपरिक रूप से मनाया गया. सुबह से ही शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. पहाड़ी शिव मंदिर, पंचमुखी शिव मंदिर और आदिशक्ति महावीर मंदिर आदि में विशेष सजावट की गई थी. यहां श्रद्धालुओं ने भगवान को गुड़, तिलकूट, खिचड़ी और गर्म दूध का भोग लगाया.


