alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

सहायक शिक्षिका से साइबर ठगी की, जेल पहुंचा

लातेहार। जिले में एक साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. एक युवक ने फेसबुक में एक महिला को झांसा देख कर तकरीबन साढ़े पांंच लाख रूपये की ठगी कर ली. घटना  उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मासियातू (बालूमाथ) के सहायक शिक्षिका के साथ घटी है.

विज्ञापन

भुक्‍तभोगी के आवेदन पर लातेहार साइबर थाना में कांड संख्‍या 03/2025  दर्ज किया गया है. पुलिस ने तकनीकि सेल की मदद से आरोपी  युवक नसीम अंसारी उर्फ रिंकू पिता समीरुद्दीन अंसारी (कोर्ट रोड, रहमतनगर, लोहरदगा) को गिरफ़तार कर जेल भेज दिया है.

विज्ञापन

उसके पास से ठगी में प्रयुक्त किया गया मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. वह इससे पहले भी एक बैंक कर्मी से साइबर ठगी मामले में जेल भी जा चुका है. एसपी कुमार गौरव ने बताया कि महिला शिक्षिका को फेसबुक के माध्यम से साइबर अपराधी ने पहले प्रेम जाल में फंसाया.

विज्ञापन

उसने अपने आप को इंजीनियर बताया और किसी कंस्ट्रक्शन काम में पैसे लगाने की बात कही. उसने कई किस्‍तों में करीब साढे पांच लाख रुपए ठगी की. जब उसने पैसे ले लिया तो शिक्षिका को फेसबुक से अनफ्रेंड कर बातचीत बंद कर दिया. इसके बाद शिक्षिका को अंदाजा हुआ कि वह साइबर ठगी के शिकार हो गई है और लातेहार साइबर में मामला दर्ज कराया.

विज्ञापन

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button