लातेहार। नगर पंचायत कार्यालय से होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए लगातार स्थानीय दुकानदारों व शहर के लोगों से अपील किया जा रहा है. नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने बताया कि नगर प्रशासक राजीव कुमार के निर्देश पर चलाये गये वसूली अभियान में पिछले दो दिनों में 90 हजार रूपया की वसूली की गई है. उन्होने बताया कि वैसे लोग जिन्होने अभी तक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है, उन लोगों को समय-समय पर नोटिस दिया गया है. कहा कि जितने भी बकायेदार हैं,उन लोगों को भी नोटिस देने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से होल्डिंग टैक्स जमा करने एवं नोटिस जैसे प्रक्रिया से बचने की अपील की है.
Advertisement
कहा है कि होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर झारखंड म्युनिसिपल एक्ट 2011 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. नगर पंचायत लातेहार के द्वारा एसएसपीएल के टीम लीडर आदित्य कुमार एवं टीसी बिरसा उरांव के द्वारा बड़े बकायदार का सूची भी तैयार की जा रही है. उन्होने वैसे व्यापारिक प्रतिष्ठान जिन्होंने अभी तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है, उनसे भी अविलंब ट्रेड लाइसेंस लेने की अपील की है. कहा कि जांच में ट्रेड लाइसेंस नहीं मिलने पर दुकानों सील करने की प्रक्रिया की जाएगी.