लातेहार। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्टेडियम में मुख्य झंडोतोलन के दौरान किये जाने वाले परेड के पूर्वाभ्यास का गुरूवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने निरीक्षण किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव मुख्य रूप से मौजूद थे. इससे पहले उपायुक्त ने परेड की सलामी और झंडोतोलन का पूर्वाभ्यास किया.
Advertisement
परेड में कुल 10 टुकडि़यों ने भाग लिया. इनमें सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन, आइआरबी-4, डीएपी जिला बल, महिला जिला बल, महिला आइआरबी, महिला सहायक पुलिस, एनसीसी बालक व बालिका तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के बालक और बालिका की टुकडि़यों ने भाग लिया. परेड कमांडर के रूप में परिचारी प्रवर राज कुमार लकड़ा और सेकेंड इन कमांडर के रूप में परिचारी मनीष कुमार भगत मौजूद थे.
Advertisement
उपायुक्त ने अपने संबोधन में परेड के टुकडि़यों की तारीफ की. कुछ एक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होने जिला स्टेडियम में अतिथियों के बैठने और अन्य आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. पुलिस अधीक्षक ने परेड में थोड़ा और सुधार करने की बात कही.
Advertisement
मौके पर अपर समार्हता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू, नगर प्रशासक राजीव रंजन, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार समेंत कई लोग मौजूद थे.