LPS
alisha
लातेहार

उपायुक्‍त ने की पेजयल व स्‍वच्‍छता विभाग की समीक्षा दिया कई दिशा निर्देश

लातेहार। सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उन्‍होने योजनाओं की अद्यतन स्थिति जान कर कई आवश्‍यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्‍त ने ओडीएफ प्लस के अंतर्गत लातेहार जिले में किए जाने वाले कार्यों को लेकर बेहतर कार्य योजना तैयार करने एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया.

विज्ञापन

बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के दीपक महतो ने लातेहार जिले में ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान उपायुक्त ने ओडीएफ प्लस के तहत  लातेहार जिले में एस्पायरिंग, राइजिंग व मॉडल के अंतर्गत गांव की हुई रेटिंग की जानकारी ली और उन्‍हें कई निर्देश दिया.

विज्ञापन

इसके अलावे बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-दो के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला को मिले  लक्ष्य के विरुद्ध कार्य की प्रगति का अनुश्रवण, ग्राम स्तर पर स्वच्छता  व ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए ग्राम कार्य योजना तैयार करने का  निर्देश दिया.

विज्ञापन

उन्‍होने फाइव स्‍टार श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्‍लस  घोषित करने हेतु लक्ष्य का निर्धारण एवं प्रगति का अनुश्रवण करने, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण दो के तहत ग्राम स्तर पर निर्मित विभिन्न संरचनाओं यथा व्यक्तिगत घरेलू शौचालय व सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाने समेंत कई दिशा निर्देश दिया गया.

विज्ञापन

15वें वित्त आयोग व पंचायती राज एवं मनरेगा ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन संबंधित संरचनाओं का निर्माण करने का निर्देश उपायुक्‍त ने दिया.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button