लातेहार। जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेब्रंम के निर्देश पर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वेटर का वितरण किया जा रहा है. मंगलवार को जिला मुख्यालय के चंदनडीह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 2 में आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी एवं सहायिका हेंमती देवी के द्वारा 46 बच्चो के बीच स्वेटर का वितरण किया गया. रेखा देवी ने कहा कि लातेहार जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए छोटे छोटे बच्चों के बीच गरम कपड़ा का वितरण किया गया है. मौके पर बच्चों के अभिभावक एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे.