लातेहार। लातेहार जिला पुलिस प्रशासन इन दिनों अपनी विफलताओं को छुपाने का नाकाम कोशिश करता नजर आ रहा है. घटनाओं को भी पुलिस अब झूठला दे रही है. क्षेत्र में गोलीबारी की घटना होती है और पुलिस इससे इंकार करती है. इन दिनों डीवीसी की संचालित तुबेद कोलियरी के परिवहन को उग्रवादी एवं अपराधियों ने डिस्टर्ब करके रख दिया है. आपराधिक गतिविधियां इतनी बढ़ गई है की एक पर एक घटनाओं को अंजाम अपराधियों के द्वारा दिया जा रहा है. पिछले शनिवार को तुबेद कोलियरी से कुशमाही रेलवे साइडिंग जा रही हाइवा को अपराधियों ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग किया. इसमें चालक प्रकाश यादव की पेट में गोली लगी और गाड़ी में पांच गोलियां लगी. बावजूद इसके पुलिस कप्तान इस घटना से इनकार करते रहे. उन्होंने कहा कि गोलीबारी की पुष्टि नहीं हो पा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने तो यहां तक बयान दे डाला की दुर्घटना हुई है. हाइवा दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई है और पलट जाने से चालक को चोट लगी है. गोलीबारी जैसी घटना से स्पष्ट तौर पर श्री रवानी ने इनकार किया है.
तस्वीर झूठ ना बोले
गोली चालन से घायल ड्राईवर प्रकाश यादव के पेट में हुए जख्म स्पष्ट रूप से साबित कर रहा है कि उन्हें गोली छीलते हुए निकल गई है. वीडियो झूठ ना बोले
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी के इंकार करने के बाद गोलीबारी में गाड़ी में हुई छेद की वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो से स्पष्ट है कि पांच गोलियां पर हाइवा में घुसी थी. हालांकि सूत्रों की माने तो पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. लगातार हो रही घटना से अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए पुलिस द्वारा इनकार किया जा रहा है. अगर यही स्थिति रही तो तुबेद कोलियरी का काम बंद हो सकता है. इससे न सिर्फ सरकार को भारी राजस्व की क्षति उठाना पड़ेगा वरन हजारों लोगों की रोजी-रोटी छीन जायेगी.