राज्य
अगले दो से तीन दिनों तक बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान फटी पाइप लाइन

लातेहार। अगले दो से तीन दिनों तक नगर पंचायत क्षेत्र के डुरूआ इलाके में पेयजल आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी. इस आशय की जानकारी नगर पंचायत के कनीय अभियंता अमीत कुमार ने दी. कुमार ने बताया कि नवरंग चौक से आगे रेलवे फाटक के पास रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कराया जा रहा है. ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन फट गई है. इसकी मरम्मती कार्य किया जा रहा है. उन्होने बताया कि मरम्मति कार्य में दो से तीन दिन का समय लग सकता है. इस कारण लातेहार स्टेशन एवं डुरूआ इलाके में अगले दो से तीन दिनों तक पेयजल आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी.
Advertisement
Advertisement