लातेहार। एक अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से एक चालक की मौत हो गयी. घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी की है. यहां एक अज्ञात हाइवा के धक्के से एक हाइवा चालक पुनित राम (45) की मौत हो गयी है.
विज्ञापन
बताया जाता है कि पुनित राम दाड़ी, सिमरिया का रहने वाला था. वह मगध कोलियरी में हाईवा चलाने का काम करता है. सोमवार की सुबह हाईवा में कोयला लोड करने के बाद नीचे उतरा हुआ था. इसी दौरान एक अज्ञात हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया. घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
विज्ञापन
सूचना मिलने के बाद बालुमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया है. इधर, घटना की सूचना पाकर हाइवा चालको ने मृतक चालक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी की मांग को ले कर सड़क जाम कर दिया. इससे सीसीएल का ट्रांसपोटिंग कार्य ठप हो गया है.