
लातेहार। डीवीसी के तुबेद कोल माइन मे 67वां वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया. मौके पर जहरा माइन के पीओ बिनोद कुमार दीपक एवं प्रबंधक युगल कुमार एवं उनकी टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर आइएसओ, सीसीएल के परशुराम सिंह, डीवीसी तुबेद कोल माइन के एजेंट अरविंद ठाकुर, खनन प्रबंधक मनीष कुमार, सेफ्टी ऑफिसर दीपक कुमार समेंत डीवीसी के कइ अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने खान सुरक्षा के संबंध में कई जानकारियां दी.
