Latehar, 03 Dec. 2024 लातेहार। दामोदर घाटी निगम (DVC) के तुबेद कोयला खान मे यूनियन चुनाव-2024 तीन दिसंबर को संपन्न हुआ. इस चुनाव में छह यूनियन ने भाग लिया था. चुनाव मे मतदाता के रूप में एनसीडब्ल्यू (राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता) के 12 और अन्य कर्मचारियों (डीवीसी के) ने भाग लिया. चुनाव में बतौर नोडल पदाधिकारी डीवीसी के प्रबंधक (मानव संसाधन) रवि प्रकाश तिवारी उपस्थित थे. मौके पर श्रम विभाग के अबू जफ़र मुख्य रूप से मौजूद थे. चुनाव का निरीक्षण दीपक कुमार, उप महाप्रबंधक (खनन) के द्वारा किया गया. एएसआई एनएन मिश्रा की उपस्थिति में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन हुआ. इस अवसर पर अकाउंटेंट संजय कुमार व बिमलेश कुमार, ब्रजेश कुमार एवं डीवीसी के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.