लातेहार। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस अधीक्षक (SP) को सूचना मिली थी कि जिले के मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमा के सिकिद -बन्दुआ के जंगल में नक्सलियों का एक दस्ता भ्रमणशील है और किसी हिसक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने सोमवार की रात जंगल में छापामारी की. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गयी. पुलिस ने भी जवाबी फायर किया.
Advertisement
हालांकि पुलिस के बढ़ते दवाब के बीच नक्सली अंधेरा और जंंगल का लाभ उठा कर भाग गये. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च आपरेशन चलाया. सर्च आपरेशन में पुलिस को नक्सलियों के कुछ हथियार बरामद करने की सूचना है. हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस अभी भी क्षेत्र में सर्च आपरेशन चला रही है.