बरवाडीह
कार्यपालक अभियंता ने बस स्टैंड में बनी सरकारी दुकानों का किया निरीक्षण
बरवाडीह (लातेहार) । गत शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा पुराने ब्लॉक परिसर में बनी 59 दुकानों को जिला परिषद सौंपने एवं एग्रीमेंट करा कर राजस्व वसूली करने और बस स्टैंड में दुकान निर्माण कराने का मामला उठाया गया था. इसके बाद शनिवार को जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता सूरज चौधरी बरवाडीह पहुंचे.

