
लातेहार। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में विधि शाखा से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में माननीय उच्च एवं उच्चतम न्यायालय से सम्बंधित वादों में प्रति शपथ पत्र दायर किये जाने की विभागवार समीक्षा किया गया. विभागवार लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जितने भी मामलों में कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया जाना है, वैसे सभी लंबित मामलों में संबंधित पदाधिकारी तय समय में प्रति शपथ पत्र दायर करें. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार अजय कुमार रजक, आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, विधि शाखा प्रभारी अनिल मिंज समेंत जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे.
Advertisement
Advertisement