लातेहार, 17 दिसंबर। अयोध्या के भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिकोत्सव आगामी 11 जनवरी को विश्व हिंदु परिषद, लातेहार के द्वारा धुमधाम से मनाया जायेगा. इस आशय की जानकारी विश्व हिंदु परिषद के जिला अध्यक्ष श्याम किशोर अग्रवाल ने दी. उन्होने बताया कि हिंदी तिथि के अनुसार यह वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा. उन्होने बताया कि पिछले साल 22 जनवरी को पौष मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भगवान श्री राम मंंदरि का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया गया था. इस वर्ष यह तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है.
Advertisement
श्री अग्रवाल ने कहा कि आयोजन की तैयारियों को ले कर एक बैठक आगामी 21 दिसंबर को शहर क अमवाटीकर मोड़ स्थित श्रीराम वाटिका मे आयोजित की जायेगी. जिला अध्यक्ष श्री अग्रवाल, जिला मंत्री संजय तिवारी ने विश्व हिंदु परिषद के जिला, प्रखंड और नगर के पदाधिकारी व अन्य सनातनी हिंंदुओं से इस बैठक में भाग लेने की अपील की है.