लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील जिला वासियों से की है. उपायुक्त एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा कि इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृृद्धि हुई है. उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का रोकना है हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है.
Advertisement
उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण ही सड़क दुर्घटनायें होती है. उन्होने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चार चक्का वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट बांधने की अपील की. कहा कि वाहन चलाते समय सुरक्षा बहुत जरूरी है.
Advertisement
आपका अपना घर परिवार है. अगर दुर्घटना में कोई क्षति होती है तो इसका दुष्परिणाम परिवार वालों को भुगतना पड़ता है. उन्होने नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने की बात कही. कहा कि जब तक 18 वर्ष पूरी नहीं हो जाती तब तक वाहन चलाना मना है.