लातेहार। शहर के बीचोबीच स्थित प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर का 13 वां वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया जा रहा है. दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ एक मार्च को कलश यात्रा के साथ किया गया. कलशों की स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया गया. दो मार्च को हवन और पुर्णाहुति की गयी. इसके बाद नौ कन्याओं का पूजन किया गया.
विज्ञापन
नौ कन्या पूजन के बाद भंडारा के महाप्रसाद का वितरण शुरू किया गया. इसका उदघाटन पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, समाजसेवी प्रमोद प्रसाद सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका आदि ने किया. मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण अनिल मिश्रा ने किया. इस अवसर पर मुख्य यजमान सागर कुमार व संगीता लवली थीं. उन्होने बताया:-
विज्ञापन
भंडारा में लातेहार एवं आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले उन्होने प्राचीन देवी मंडप में माता के समक्ष माथा टेका और अपने सुख समृद्धि की कामना की. मौक पर पूर्व मंत्री श्री राम ने कहा कि अध्यात्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि आती है. उन्होने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाइचारा और सोहार्द का वातावरण उत्पन्न होता है. उन्होने 13 वें वार्षिकोत्सव की शुभकामनायें दी.
विज्ञापन
मौके पर गोपाल चौरसिया, दिनेश कुमार महलका, विपिन ठाकुर, सुनील कुमार शौंडिक, राजेश अग्रवाल, सागर कुमार, अंकित पांडेय, संतोष पासवान, विशाल कुमार, राजन कुमार, चंद्रशेखर ठाकुर, पंकज ठाकुर,जया कुमारी व कंचन कुमारी समेंत कई लोग मौजूद थे.