गारू(लातेहार)। गारू बीडीओ अभय कुमार और सीओ दिनेश कुमार मिश्रा ने राज्य अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गारू का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी एसटी रेजिडेंशियल स्कूल का औचक निरीक्षण किया और कक्षा 9 और 10 के छात्रों के साथ बातचीत की. उन्होंने छात्रों को प्री-बोर्ड परीक्षा में अच्छी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ भाग लेने की सलाह दी. बीडीओ और सीओ ने छात्रों को विज्ञान और गणित विषयों में शिक्षा देने के लिए भी समय दिया.
Advertisement
उन्होंने शिक्षकों को समय पर आने और अनुशासन में रहते हुए नियमित रूप से छात्रों को शिक्षा देने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों द्वारा छात्रों के पठन-पाठन में लापरवाही और अनधिकृत अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने छात्रों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार और खराब पेयजल फिल्टर को ठीक करने का भी निर्देश दिया.
Advertisement
बीडीओ और सीओ ने रेफरल अस्पताल गारू का भी निरीक्षण किया और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. उन्होंने ओपीडी, एमटीसी और प्रसव वार्ड का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.