लातेहार,22 दिसंबर। कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव ने जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्षों का मनोयन किया है. इस आशय की जानकारी उन्होने एक सूची जारी कर प्रदेश कांग्रेस कमिटि को दिया है. श्री उरांव ने महुआडांड़ प्रखंड कांंग्रेस अध्यक्ष अभय मिंज को मनोनित किया है.
Advertisement
जबकि गारू का सकलदीप उरांव, बरवाडीह का प्रिंस गुप्ता, मनिका का दरोगी प्रसाद, लातेहार का मोती उरांव, सरयु का अख्तर अंसारी, चंदवा का असगर खान, हेरहंज का लाडले खान, बालूमाथ का मो अमीर हयात और बारियातू प्रखंड का कांग्रेस अध्यक्ष रिगन कुमार को मनोनित किया गया है. उन्होने शीघ्र ही प्रखंड कमिटि का विस्तार कर संगठन का कार्य मजबूती से करने का निर्देश दिया है.