लातेहार। विधायक प्रकाश राम ने विधानसभा क्षेत्र के बालुमाथ प्रखंड मे रेलवे स्टेशन के समीप बसिया में भारत पैट्रोलियम के मां उग्रतारा फ्यूल सेंटर का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होने फीता काटा और नारियल फोड़ कर पेट्रोल पंप का उदघाटन किया.
Advertisement
मौके पर मुकेश कुमार सिंह के द्वारा विधायक को बुके और शॉल भेंट कर स्वागत किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि बालूमाथ प्रखंड में दर्जन भर पेट्रोल पंप का संचालन होना क्षेत्र की समृद्धि का प्रतीक है. कुदरत ने बालूमाथ को प्राकृतिक संपदाओं से नवाजा है. बालूमाथ कोयलांचल के रूप में अपनी पहचान कायम कर रहा है. कोयले के परिवहन मे काफी वाहन लगे हैं. उन वाहनों के फ्यूल आवश्यकता को पूरा करने में पेट्रोल पंप सार्थक साबित होगा.
Advertisement
पेट्रोल पंप के संचालक कृष्ण सिंह ने बताया कि भारत पैट्रोलियम के इस पेट्रोल पंप में सही माप के साथ गुणवत्ता युक्त पेट्रोल डीज़ल उपलब्ध रहेगा. मौके पर साईं कृपा कंस्ट्रक्शन के दयाशंकर सिंह, गोपाल सिंह, राजू सिंह, संजीव आजाद, मो जुबेर, राज सिंह, मुजम्मिल हुसैन, कृष्णा यादव, संजीत कुमार साहू समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.