लातेहार, 28 नवंबर 2024: न्यायालय के आदेश के बाद लातेहार पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के पोचरा ग्राम के अंकित कुमार व शुभम कुमार पिता डोमन साव तथा सरिता देवी पति डोमन साव के घर इश्तेहार चिपकाया है. इश्तेहार चिपका कर न्यायालय में आत्मसमपर्ण करने की बात कही गयी है. अगर आत्मसमर्पण नहीं किया तो घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में लातेहार थाना के अवर निरीक्षक रंजन पासवान ने बताया कि उक्त आरोपियों पर लातेहार थाना कांड संख्या 72/24 भादवि की धारा 498 (ए )/304 (बी)/34 दर्ज है और इसी मामले में न्यायालय द्वारा तीनों के खिलाफ इश्तिहार जारी किया गया था. उसके घर में इश्तिहार चिपकाकर न्यायालय के आदेश का तामिला किया गया. तीनों फरार चल रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापारी कर रही है.