महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ लैपस में झारखंड सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य ईस्तेला नगेसिया व एमओ संजय मिंज के द्वारा फीता काटकर किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि लैंपस के खुल जाने से किसानों में खुशी का माहौल है. धान अधिप्राप्ति केंद्र होने से किसानों की धान का निर्धारित मूल्य मिलेगा एवं मुनाफा होगा लैंपस के खुल जाने से अब किसानों को अपना उत्पादित धान बेचने में सहूलियत होगी.
Adevrtisement
धान क्रय केंद्र के उद्घाटन पर लैंपस प्रबंधक मनोज महली ने बताया कि दस हजार क्विंटल धान लेने का लक्ष्य है. 265 किसान अभी तक धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके है और धान की कीमत प्रति किलोग्राम 23 रूपये और उसमें बोनस 1 रूपये है.
Adevrtisement
धान लेने के बाद लगभग दस से पन्द्रह दिनों के अंंदर बेचे गये लाभुक के खाते में राशि पहुंच जाएगी. मौके में लैंपस के प्रबंधक मनोज महली कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे.