LPS
alisha
महुआडांड़

मिशन वात्सल्य और आंगनबाड़ी से मिलने वाली सेवाओं की जानकारी दी गयी

लातेहार।  महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को लीड्स संस्था द्वारा आंगनबाड़ी माता समिति सदस्य और सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. लीड्स संस्था के परियोजना समन्वयक राजेंद्र उरांव ने  कहा कि बच्चों के लिए जो हितकारी योजनाएं है उसे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो ऐसे कार्य योजना के साथ मिलकर आगे बढ़ने की जरूरत है. आंगनबाड़ी से मिलने वाली सेवाओं बच्चों एवं गर्भवती धात्री माता उपलब्ध हो.

Advertisement

लीड्स संस्था रांची के मनीष कुमार ने बताया कि आईसीडीएस कार्यक्रम दो  अक्टूबर 1975 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 106 वीं जयंती पर शुरू किया गया था. आईसीडीएस कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय के महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा चलाया जा रहा देश का सबसे बड़ा और बहुआयामी कार्यक्रम है.

Advertisement

इसके तहत  प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और विकास के लिए बहुत पिछड़े ग्रामीण जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के विकास के लिए और गर्भवती, दूध पिलाने वाली माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के लिए समेकित सेवाएं दी जाती हैं.  महिला सुपरवाइजर प्रेमती कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मौके पर लीड्स संस्था के कार्यकर्ता संध्या कुजूर, बिक्की कुमार, नीतीश कुमार मिंज सहित महुआडांड़ की आंगनबाड़ी सेविका कमला देवी, निशि रानी ,मनोरमा व अनुप्रिया आदि मौजूद थे.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button