लातेहार। जंगल से भाग कर आये एक कोटरे (हिरण का बच्चा) का रेस्क्यू किया गया. भागने के क्रम मे वह एक कुंए में गिर गया था. घटना महुआडांड़ प्रखंड के ग्राम हामी की है. यहां वीरेंद्र कुजूर के कुएं में जंंगल से भाग कर आया एक कोटरा गिर गया था.
विज्ञापन
जब इसकी जानकारी वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. उपचार के बाद वनरक्षी कुणाल कुमार के नेतृत्व में वन विभाग के द्वारा उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. वनरक्षी कुणाल कुमार ने बताया कि जंगल से भाग कर कोटरा हामी निवासी वीरेंद्र कुजूर के खेत में बने कुएं में गिर गया था.
विज्ञापन
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर कोटरा को सुरक्षित बाहर निकाला. विभाग के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. कोटरा पूरी तरह स्वस्थ है, इसे सुरक्षित वनों में छोड़ा गया है. रेस्क्यू टीम में वनरक्षी राजेश उरांव, मेढ़ारी ट्रैक्टर विजय बड़ाइक व संजीव पांडेय समेंत कई ग्रामीण शामिल थे.