LPS
alisha
dipak
लातेहार

लातेहार के मजदूर की तामिलनाडु में ट्रेन से कट कर मौत

परिजनों ने शव लाने की लगायी गुहार

लातेहार। जिले के मनिका प्रखंड के रांकीकला पंचायत के लंका गांव निवासी रामजी सिंह पर उस समय दु:खों का पहाड़ टुट पड़ा, जब उन्‍हें रेलवे ने सूचना दी कि उनके बेटे की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया. घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उन्‍हें इस बात का जरा भी अंंदेशा नहीं था कि केरल कमाने गया उनका बेटा राजेश सिंह जिंदा घर नहीं लौट सकेगा.

Advertisement

दरअसल वह केरल कमाने गया था. वह केरल से काम करके ट्रेन से लौट रहा था. 14 जनवरी को तमिलनाडु के जिला इरोड मे वह पानी लेने ट्रेन से नीचे उतरा था. पानी ले ही रहा था कि ट्रेन स्टेशन से खुल गई. राजेश सिंह ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ा. लेकिन मौत उसका पीछा कर रही थी, उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गया. ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गयी.

Advertisement

राम जी सिंह ने बताया कि मंगलवार को रेल प्रशासन ने उसके बेटे के ट्रेन से कट कर मारे जाने की सूचना दी थी. रामजी सिंह ने कहा कि वह गरीब मजदूर है. उसके बेटे के शव को लाने के लिए उसके पास पैसे नहीं है. उसने सरकार एवं जिला प्रशासन से उसके बेटे का शव मगांने की गुहार लगायी है. हालांकि रामजी सिंह ने बताया कि श्रम विभाग के द्वारा शव मंगाने के लिए आर्थिक सहायता देने का आश्वासन मिला है.

Advertisement

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button