LPS
alisha
राज्‍य

योगी के नफरत पर मुसलमानों की मुहब्बत भारी: जुनैद अनवर

बालुमाथ( लातेहार)। समाजसेवी जुनैद अनवर ने कहा कि जब से कुंभ मेला प्रारंभ हुआ है केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार इसका श्रेय लेने की होड़ में लगी रही. उन्‍होने कहा कि जब से कुंभ मेला शुरू हुआ है तब से योगी आदत्यिनाथ समेंत अन्‍य नेताओ ने मुसलमानों को लेकर कई तरह के बयान दिये.

विज्ञापन

कुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात की तो किसी ने अपना मजहब छोड़ कर महादेव की आराधना करने पर कुंभ में प्रवेश करने की बात कही. लेकिन हर बार देश के मुसलमानो नें संयम और शांति से काम किया और इन नफरती लोगों को सुन कर नजर अंदाज कर दिया.  दुर्भाग से कुंभ मेले में भगदड़ मची और इसमें कई जाने गई. देश कर हर नागरिक इस घटना से दुखी है.

विज्ञापन

भगदड़ के बाद वहा काफी अफरा-तफरी का माहौल था. लोग परेशान रहे थे. खाना पानी कंबल आदि का घोर अभाव था. ऐसे में स्थानीय मुसलमानों ने खुल कर तीर्थ यात्रियों की सेवा की. उन्हे खाना- पानी मुहैया कराया. अपने’ अपने घरों से कंबल लाकर दिया. अपने घरों का दरवाजा तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया.मस्जिदों मे लोगों को पनाह दिया गया.

विज्ञापन

बच्चे और महिलाएं शौच के लिए परेशान थे. उन्हे अपने घरों में सौच का प्रयोग करने की सहूलियत दी. उन्‍होने कहा कि वे उन मुस्लिम भाइयों को सलाम करते हैं जो नफरती नेताओं के बातों को नजर अंदाज करते हुए मानव सेवा के लिए आगे आये और यह यह साबित किया संसार मे हर धर्म मुश्किल मे अपने भाई बहनों की सेवा करने के लिए आगे आता है.

विज्ञापन

भारत जैसे महान देश मे धर्म व संप्रदाय का हजार जहर घोलने वाले लोगों के बीच करोड़ों अपना अपनापन और प्रेम दिखने वाले लोग जीवित है और यही भारत मे विविधता में एकता का मिसाल है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button