alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

महा शिवरात्रि कल, निकलेगी शिव बारात

लातेहार। देश भर में 26 फरवरी को महा शिवरात्रि का  पर्व मनाया जायेगा. लातेहार जिला में भी इसकी तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गयी है. शहर के बाजारटांड़ के प्राचीन शिव मंंदिर प्रात: चार बजे से भगवान शिव का रूद्राविषेक किया जायेगा.

विज्ञापन मंदिर के पुजारी मनोज दास शर्मा ने बताया कि आम श्रद्धालुओं के लिए प्रात: साढे़ पांच बजे से जलाभिषेक के लिए मंदिर का पट खोला जायेगा. उन्‍होने बताया कि मंदिर में महिला और पुरूष की अलग अलग लाइन बनायी जायेगी.

विज्ञापन 

महिला और पुरूष पुलिस बल की भी व्‍यवस्‍था की जायेगी ताकि आम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके बाद अपराह्न तीन बजे से शिव बारात निकाली जायेगी. शिव बारात के लिए भगवान शिव की एक विशाल प्रतिमा बनायी गयी है. बारात मंदिर परिसर से निकलेगी और शहर के मुख्‍य पथ होते हुए काली मंदिर मोड़ तक जायेगी. शिवरात्रि के दिन से ही यहां लगने वाला ऐतिहासिक मेला शुरू हो जायेगा.

विज्ञापन 

हालांकि पिछले 24 फरवरी को ही इसका उदघाटन कर दिया गया है. लेकिन मेला 26 फरवरी से प्रारंभ होगा और अगले 20 दिनों तक चलेगा. मेला के ठेकेदार नागेंद्र पाठक ने बताया कि मेला में बड़ा झूला, मौत का कुंआ, हवाई जहाज, डिस्को डांस व रेल आदि खेल उपकरण लगाये गये हैं. इसके अलावा खरीददारी के लिए अन्‍य कई दुकानें लगायी गयी है.

विज्ञापन 

बता दें कि इस मेले को पशु मेला के रुप में भी जाना जाता है. बिहार और यूपी के मवेशी पालक यहां आते हैं और मवे​शियों की खरीद बिक्री करते हैं. बाजारटांड़ में लगने वाला महा​शिवरात्रि मेला अंग्रेजों के जमाने से लग रहा है. जबकि यहां स्थापित प्राचीन ​शिव मंदिर का इतिहास लगभग दो सौ वर्ष पुराना है.

विज्ञापन 

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555

मंदिर के पुजारी मनोज दास शर्मा ने शुभम संवाद से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पूर्वज बताते थे कि अंग्रेजी हुकुमत के काल में साल 1873-74 से बाजारटांड़ में ​शिवरात्रि का मेला लग रहा है. इसके अलावा बरवाडीह के पहाड़ी शिव मंदिर में भी शिवरात्रि को ले कर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें. यहां शिव विवाह का आयोजन किया जायेगा.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button