लातेहार। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष महताब आलम ने स्थानीय विधायक प्रकाश राम से रांची में मुलाकात की और उन्हें बुके भेंट कर उन्हें जीत की बधाइ दी. शुभम संवाद से बातचीत करते हुए आलम ने कहा कि विधायक प्रकाश राम प्रारंभ से ही जुझारू नेता रहे है. उनकी जीत से क्षेत्र के लोगों को एक उम्मीद बंधी है. उन्होने कहा कि प्रकाश राम क्षेत्र की समस्याओं को ले कर हमेशा मुखर रहे हैं. इससे पहले दो बार लातेहार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. क्षेत्र का चहुमंखी विकास उनकी प्राथमिकता रही है. इस बार भी वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.