LPS
alisha
dipak
लातेहार

महुआडांड़ में धुमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्‍यौहार

विधायक रामचंद्र सिंह ने दी क्रिसमस की शुभकामनायें

महुआडांड (लातेहार)। प्रखंंड क्षेत्र मे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मंगलवार की रात सभी जगह के चर्चो में धूमधाम से मनाया गया. रात के 12 बजे सभी चर्च की घंटियां बज उठी. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. माता पल्ली संत जोसेफ चर्च सहित गोठगांव ,चिरोपाठ, साले पकरीपाठ तुंन्दटोली ,चेतमा, दौना के अलावा रामपुर स्थित आराधनालय में यीशु के जन्म दिन के अवसर पर मंगलवार मध्य रात्रि में विशेष प्रार्थना हुई व बाइबिल का पाठ किया गया.

Advertisement

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह कई कार्यक्रमों में भाग लिया और केक काट कर लोगों को क्रिसमस की शुभकामनायें दी. गिरजाघरों में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना सभा में मंगलवार मध्य रात्रि एवं बुधवार सुबह को हिस्सा लिया. फादर सुरेश किंडो, फादर एम के जोश फादर सुरेश एवं विभिन्न गिरिजाघरों के पुरोहितों ने उपस्थित लोगों को क्रिसमस की बधाइयां दी. इस मौके पर ईसाई समुदाय के लोगो ने मान्यता अनुसार धरती के अंधकार को मिटाने के लिए विभिन्न गिरिजाघरों में कैंडल भी जलाया.

Advertisement

फादर ने अपने मुख्य संदेश में कहा कि जब-जब मानव संसार में विपत्ती आती है, परमात्मा किसी न किसी रूप में अवतार लेते हैं. यीशु ने इस धरती पर अपने जीवन के उदाहरण से प्रेम, शांति, समानता, न्याय, क्षमा एवं सहभागिता की शिक्षा दी.यह पर्व खुशियां बांटने का है.

Advertisement

इसके पूर्व विभिन्न चर्चों एवं अखड़ा में युवक युवतियों ने आवा-आवा भाई मने आवा…, आज जन्म ले लैं, यीशु मसीह… चरनी उपरे का तारा टीम टीम चमके ला… आ‍दि गीत गा कर प्रभु यीशु के आने की खुशियां मनायी. क्रिसमस को ले कर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह अपने दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ महुआडांड़, गोठगांव, पकरीपाठ, साले चर्च में रात को जाकर केक काटा और लोगों को बधाई दी. उन्‍होने प्रखंंड वासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button