LPS
alisha
महुआडांड़

स्‍कॉर्पियो और ट्रैक्‍टर में टक्‍कर, चार घायल

ट्रैक्‍टर पुल के नीचे गिरा

लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अक्सी पुल कि पास गुरुवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि एक बोलेरो में सवार हो कर कुछ पर्यटक सुग्गा बांध की ओर से आ रहे थे. इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर की उनकी सीधी टक्कर हो गई.

Advertisement

इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार चार लोग घायल हुए है. इनमे सुरेश्वर लोहरा (सरनाडीह तम्बोली), सचिन मुंंडा (बरकड्डा डुमरी, गुमला) शंकर गोप और दीपक मिंज (दोनो नेतरहाट) का नाम शामिल है. ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से सभी घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

Advertisement

चिकित्‍सा प्रभारी डॉ अमित खलखो के द्वारा सभी की प्राथमिक इलाज किया गया. सचिन मुंंडा, शंकर गोप और दीपक मिंज का हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. टक्‍कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्‍टर पुल के नीचे गिर गया.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button