LPS
alisha
mahuadandमहुआडांड़

डीसी के निर्देश पर प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन

महुआडांड़ (लातेहार)। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर महुआडांड़ प्रखंड के अमवाटोली पंचायत सचिवालय में दिन शुक्रवार को सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसडीएम बिपिन दुबे और बीडीओ सह सीओ संतोष बैठा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Advertisement

 

एसडीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर के आयोजन का मुख्‍य उद्देश्य आम लोगों एवं महिलाओं में जागरूकता लाना एवं जन समस्याओं का समाधान करना है. इसके लिए पंचायत व गांव स्तर पर महिला सखी मंडलों के द्वारा सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जाएगा.

Advertisement

महिलाएं इसके लिए कार्य करें और ग्रामीणों को जागरूक करें. शिविर में जॉब कार्ड के अलावा जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, अबूआ आवास, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, राशन ई- केवाईसी, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण गुरुकुल, शिक्षा विभाग, अंचल विभाग तहत स्टॉल लगाये गये थे. कई मामलों का ऑन द स्‍पॉट निष्पादन किया गया.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button