LPS
alisha
mahuadand

ईश्‍वर की इच्‍छा का कोई विरोध नहीं कर सकता: बिशप थियोडोर

महुआडांड़ (लातेहार)। जिले के महुआडांड़ प्रखंड के साले गांव में नाजरेथ की धर्म बहनों ने महुआडांड़ में अपने आगमन का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया. साल 1974 में नाजरेथ धर्म बहने पहली बार साले गांव में आई थीं. उन्‍होने क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया. संत माईकल विद्यालय में बच्चों की  तालिम में पूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर को धन्यवाद कर किया गया. पूजा बलिदान में उन सभी दिवंगत धर्म बहनों एवं पुरोहितों की आत्माओं को याद किया गया, जो सबसे पहले साले जैसे गांव में आ कर काम किया.

Advertisement

बिशप थियोडोर ने कहा कि ईश्वर जो चाहता है वह हो कर रहता है. इश्‍वर की इच्‍छा का कोई विरोध नहीं कर सकता है. हमें  प्रार्थनाओं द्वारा उसकी जो योजना हमारे लिए है उसे जानने की कृपा मांगने की जरूरत है. उन्‍होने अपने बच्चों को अच्छी संस्कार व शिक्षा देने की अपील अभिभावकों से की.  उन्‍होने कहा कि भले ही शिक्षा की ज्योति यहां जलायी गयी है लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से उजाला नहीं हुआ है.

Advertisement

बिशप थियोडोर ने बच्चों से कहा कि तुम सब हम सबों के भविष्य हो और भविष्य को सुन्दर और मजबूत बनाना आपके हाथों में है. मौके पर डाल्टेनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर के साथ धर्मप्रांत के वीजी फादर संजय गिद्ध, पुरोहित, धर्मबंधु , नाजरेथ धर्म समाज की धर्मबहने संत माईकल विद्यालय के शिक्षक और बच्चे उपस्थित थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button