महुआडांड़(लातेहार)। प्रखंड के अंबाटोली में लगाये गये चार सोलर जलमीनार महज छह माह बाद ही खराब हो गये. ग्रामीण अब पेयजल एवं अन्य जरूरत की पानी के लिए भटक रहे हैं. ना ही विभाग इसकी कोई सुधी ले रहा है और ना ही जन प्रतिनिधि इसे दुरूस्त करो की दिशा में कोई दिलचस्पी ले रहे हैं.
Advertisement
उधर, पेजयल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता कहते हैं कि अभी आवंटन का आभाव है. आवंटन आते ही सभी खराब पड़े सोलर जलमीनार को दुरूस्त करा लिया जायेगा. खराब सोलर जलमीनारों का सर्वे करा लिया गया है.
Advertisement
दरअसल अंबाटोली में पंचायत में चार जलमीनार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सोलर सिस्टम जल मीनार का निर्माण कराया गया था. निर्माण के छह माह बाद ही सोलर सिस्टम खराब हो गया.तब से खराब पड़ा हुआ है.
Advertisement
अंबोटोली पंचायत में लगे आधे से अधिक खराब पड़े हैं. मुखिया रोशनी कुजूर बताया कि खराब होने की शिकायत हमने विभाग को दिया है लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी का एकमात्र साधन उक्त सोलर जलमीनार ही है. ।लोगाें काे पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.