LPS
alisha
राज्‍य

संत जेवियर्स कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया संत जेवियर्स दिवस

फादर जोश ने कहा आज का दिन ऐतिहासिक

Latehar, 03 Dec. 2024

महुआडांड़। स्‍थानीय संत जेवियर्स महाविद्यलाय में मंगलवार को संत जेवियर्स दिवस मनाया गयाा. कार्यक्रम में बतौर अतिथि  महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, जेवियर्स प्रोविंशियल फादर विंसेंट हंसदा, फादर बॉब स्लेटीरी, आइक्यूएसी सदस्य मोहम्मद तनवीर मौजूद थे.  कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर किया. स्‍वागत भाषण  प्राचार्य फादर एमके जोश ने दिया. उन्‍होने अतिथियों को बुके एवं शॉल भेंट कर उनका स्‍वागत किया. इससे पहले अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्‍वागत किया गया. छात्रो ने कॉलेज एंथम और स्वागत गीत प्रस्‍तुत किया. सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Advertisement 

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे ने कॉलेज के प्रशासनिक व्यवस्था की प्रशंसा की. उन्‍होने कहा कि महुआडांड़ में इस महाविद्यालय ने ज्ञान दीप प्रकाशमान किया है. आज हमें ऐसी शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत है जहां हमें नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाला बन सकें. हमें मात्रात्मक शिक्षा के स्थान पर गुणात्मक और वैज्ञानिक शिक्षा पद्धति पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

Advertisement 

फादर प्राचार्य डॉ. जोश ने कहा कि आज हमारा महाविद्यालय A+ ग्रेड की श्रेणी में पहुंचा है और यह ए ग्रेड हासिल करने वाला झारखंड का एकमात्र महाविद्यालय है. फादर प्रोविंशियल विंसेंट हंसदा ने  डा एपीजे अब्दुल कलाम के सफलता के 10 सूत्रों की चर्चा की. कहा कि किसी भी संस्थान का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक शिक्षा को बढ़ावा देना है.  रचनात्मक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जेवियर्स का आधारस्तम्भ है. उप प्राचार्य डॉ फादर समीर टोप्पो ने संत फ्रांसिस जेवियर के जीवन व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button