महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा एवं थाना प्रभारी अवनीश कुमार के द्वारा छापेमारी अभियान में ग्राम कुरूंद, नावाटोली से दो अवैध छरी लोड हाईवा जब्त किया गया है. दोनो वाहनों की संख्या जेएच-01एफजे-2908 और जेएच-01एफएफ-9930 है. थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया की दोनों हाईवा वाहन में छरी (स्टोन चिप्स) लोड था. उसका चालान मांगने पर वाहन चालक के द्वारा चालान प्रस्तुत नहीं किया गया. इस पर वाहन जब्त कर महुआडांड़ थाना लाया गया है.
Advertisementअंचल पदाधिकारी के निर्देश पर दोनों वाहनों का चालान किया जाएगा. इस संबंध में अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा ने बताया कि उपायुक्त, लातेहार के निर्देशानुसार अवैख उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए लगातार छापामारी किया जायेगा.