महुआडांड़। शनिवार को महा गठबंधन के मनिका कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह का विजय जुलूस महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में निकाला गया. इस जुलूस में गठबंधन दल के राजद, जेएमएम, कांग्रेस, भाकपा व माले दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. जुलूस का शुभारंभ डालटनगंज रोड के नया पेट्रोल पंप से की गयी. जुलूस देवकी मंदिर पहुंची. यहां विधायक ने माथा टेक का क्षेत्र के सुख व शांति की कामना की. बिरसा मुंडा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जुलूस रामपुर चौक दीपाटोली, गांधी चौक, शास्त्री चौक, अम्बेडकर चौक अंबवटोली और शहीद चौक के कांग्रेस कार्यालय होते हुए दुर्गाबाड़ी परिसर पहुंची.
Advertisement
इसके बाद शास्त्री चौक होते हुए बिरसा चौक में संपन्न हुई. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर व मिठाई खिला कर एक दूसरे को बधाई दी. विधायक ने महुआडांड़ प्रखंड वासियों का आभार जताया. जुलूस में कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, उप प्रमुख अभय मिंज, संदीप गुप्ता नसीम अंसारी, झामुमो प्रखंंड सचिव शहीद अहमद, राजद प्रखंंड अध्यक्ष रामनाथ यादव, कृष्णा प्रसाद, कांग्रेस युवा प्रखंंडअध्यक्ष अमीर सुहेल, शहीद अख्तर व सकील खान आदि मौजूद थे. इस जुलुस को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी.