झारखंड
आठ साल से फरार था, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Latehar, 11 Dec. 2024
महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम तेवाही से एक आठ साल के पुराने मामले में फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी अर्जुन महली पिता सुंदर महली ग्राम तेवाही का निवासी है. अभियुक्त आठ सालों से फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाताार छापामारी की जा रही थी. पुअनि इंद्रदेव रजवार एवं बंधन तिर्की के नेतृत्व में गठित टीम के पुलिस बल के जवानों ने छापेमारी कर उसे बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Advertisement
Advertisement