महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बंधुवा गांव में एक युवक की मौत एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गयी. घटना सोमवार की संध्या चार बजे की है. युवक की शिनाख्त बंधुआ ग्राम निवासी कृष्णा मुंडा पिता जोधन मुंडा के रूप में की गयी है. जानकाी के अनुसार कृष्णा मुंडा पैदल अपने गांव जा रहा था. गांव से मात्र 100 मीटर पहले एक अज्ञात ट्रेक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर का पहिया युवक पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. घटना स्थल पहुंचने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी महुआडांड़ थाना को दे दी गयी है.