बरवाडीह
बरवाडीह में मनायी गयी माता सबरी की जयंती


बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड के छेचा, चपरी, अमाही, बेहराटाड़ समेत विभिन्न स्थानों में धूम धाम के साथ माता सबरी की जयंती मनायी गयी. चपरी में अखिल भारतीय भुईयां समाज के द्वारा माता सबरी की पुजा का आयोजन पुरे विधि विधान से की गयी.