LPS
alisha
राज्‍य

डीसी को ज्ञापन सौंपा, कहा सड़क काट कर बनाया जा रहा है अबुआ आवास

मामला लातेहार के सुकरी ग्राम का

Latehar, 09 Dec. 2024

लातेहार। सदर प्रखंड के हेठपोचरा पंचायत के सुकरी ग्राम के दर्जनों ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंंच कर डीसी लातेहार को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि  ग्राम सुकरी के सत्‍यनारायण सिंह, विजय सिंह और जयराम सिंह आदि ने सार्वजनिक उपयोग की सड़क को जेसीबी मशीन से कटवा कर अपने कब्‍जे में ले लिया है और वहां अबुआ आवास का निर्माण कराया जा रहा है. इस कारण इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सड़़क पर आवास बनाने एवं बाड़ लगाने का आरोप लगाया है कहा कि जल नल योजना का पाइप लाइन भी काट दिया गया है. ग्रामीणों ने मामले की जांंच करा कर सड़क को अतिक्रमण मुक्‍त कराने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में केश्‍वर राम, सरिता देवी, उपेंद्र कुमार राम, खुशबु देवी आदि का नाम शामिल है

Advertisement

Advertisement

 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button