LPS
alisha
dipak
बालुमाथ

विधायक प्रकाश राम ने किया अफजल लाईफ केयर हॉस्पिटल का उदघाटन

लातेहार।स्‍थानीय विधायक प्रकाश राम व जिला परिषद उपाध्‍यक्ष अनिता देवी ने संयुक्‍त रूप से फीता काट कर अफजल लाईफ केयर हॉस्पिटल का उदघाटन किया. यह अस्‍पताल बालूमाथ के शेरगड़ा रोड में है. विधायक प्रकाश राम ने अस्‍पताल के संचालकों को अपनी शुभकामनायें दी. आगे कहा कि इस हॉस्पिटल के शुरू होने से बालूमाथ व आसपास के लोगों को काफी सुविधा होगी. उन्‍हें यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पायेगी.

विज्ञापन

सुविधा युक्त हॉस्पिटल स्वास्थ्य के मामले में क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने में सहायक साबित होगी. हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरशद अफजल ने बताया कि अस्‍पताल 15 बेड का है. मरीजों को आईसीयू व ऑपरेशन थिएटर की व्‍यवस्‍था है् रक्‍त जांच के लिए कंप्यूटराइज्ड लैब है. गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रसव की सुविधा और आधुनिक तकनीक से लैस दंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी.

विज्ञापन

डा एमजे आजाद ने बताया कि यह अस्पताल बालूमाथ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा. मौके पर डॉ अमरनाथ प्रसाद, डॉ सुरेंद्र कुमार, मो जुबेर, मुजम्मिल हुसैन, तौकीर आलम, तनवीर आलम, कृष्णा यादव, संजीत कुमार साहू समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button